69000 सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने के नामजद आरोपी मायापति
दुबे की तलाश में गुरुवार को एसटीएफ ने भदोही में फिर से दबिश दी लेकिन
उसका सुराग नहीं लगा। एसटीएफ की दोबारा कार्रवाई से फिर एक बार भदोही में
खलबली मची रही।
एसटीएफ चंद्रमा यादव और मायापति की तलाश में प्रतापगढ़ और भदोही में पहले भी छापेमारी कर चुकी है। वहां से कुछ लोगों को शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ की गई लेकिन मायापति और चंद्रमा का पता नहीं चल सका। यह दोनों ही एसटीएफ के लिए चुनौती बने हुए हैं। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में हुए फर्जीवाड़े में प्रतापगढ़ के कई अभ्यर्थियों की सूचना पर एसटीएफ कार्रवाई कर रही है।
इस शिक्षक भर्ती में प्रतापगढ़ के अभ्यर्थी राहुल सिंह ने डॉ. कृष्ण लाल पटेल समेत आठ के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें मायापति दुबे भी आरोपी है। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन मायापति नहीं पकड़ा गया। कुछ दिन पूर्व पुलिस की एक टीम ने मायापति के आरौई स्थित ससुराल में भी छापेमारी के लेकिन वहां भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। भर्ती में 150 में से 142 अंक पाने वाले अभ्यर्थी धमेंद्र पटेल ने बताया था कि वह मायापति की मदद से पास हुआ था।
एसटीएफ चंद्रमा यादव और मायापति की तलाश में प्रतापगढ़ और भदोही में पहले भी छापेमारी कर चुकी है। वहां से कुछ लोगों को शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ की गई लेकिन मायापति और चंद्रमा का पता नहीं चल सका। यह दोनों ही एसटीएफ के लिए चुनौती बने हुए हैं। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में हुए फर्जीवाड़े में प्रतापगढ़ के कई अभ्यर्थियों की सूचना पर एसटीएफ कार्रवाई कर रही है।
इस शिक्षक भर्ती में प्रतापगढ़ के अभ्यर्थी राहुल सिंह ने डॉ. कृष्ण लाल पटेल समेत आठ के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें मायापति दुबे भी आरोपी है। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन मायापति नहीं पकड़ा गया। कुछ दिन पूर्व पुलिस की एक टीम ने मायापति के आरौई स्थित ससुराल में भी छापेमारी के लेकिन वहां भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। भर्ती में 150 में से 142 अंक पाने वाले अभ्यर्थी धमेंद्र पटेल ने बताया था कि वह मायापति की मदद से पास हुआ था।