#PNP - परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज--------- उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे योग्यतम और साफ सुथरी संस्था है अतः बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक को तैयार करने से लेकर उसके मानक परीक्षण और चयन की पूर्ण जिम्मेदारी का बोझ इसी संस्था पर है
PNP के अतिज्ञानी विशेषज्ञ समिति (एमए/एमएससी/पीएचडी/नेट/जेआरएफ/एसआरएफ+दशकों के अनुभव) की विशेषताएं-
✍️ संस्था और इसके विशेषज्ञ की योग्यता और ईमानदारी की पराकाष्ठा की कहानी 📢📢📢📢📢📢📢📢📢
✍️टेट 2017 विशेषज्ञ द्वारा उत्तरकुंजी जारी पुनः संशोधित उत्तरकुंजी जारी और फिर माननीय न्यायालय में PNP के अतिज्ञानी विशेषज्ञ अनुत्तीर्ण👎
👉2 अंक बढ़ा संशोधित परिणाम जारी
✍️टेट 2018 विशेषज्ञ द्वारा उत्तरकुंजी जारी पुनः संशोधित उत्तरकुंजी जारी और फिर माननीय न्यायालय में PNP के अतिज्ञानी विशेषज्ञ अनुत्तीर्ण👎
👉2 अंक बढ़ा संशोधित परिणाम जारी
✍️टेट 2019 विशेषज्ञ द्वारा उत्तरकुंजी जारी पुनः संशोधित उत्तरकुंजी जारी और फिर माननीय न्यायालय में PNP के अतिज्ञानी विशेषज्ञ अनुत्तीर्ण👎
👉3 अंक बढ़ा संशोधित परिणाम जारी
✍️बीटीसी 2014 सेमेस्टर परीक्षा पेपर लीक
✍️बीटीसी 2015 सेमेस्टर परीक्षा पेपर लीक
✍️68500 परीक्षा में ओएमआर में गोला 10 और अनुक्रमांक 11 अंकों का
👉ओएमआर कॉपी भी भौतिक रूप से जांची गयी(शायद भारत के इतिहास में पहली बार)😡😡😡😡
✍️68500 में माननीय न्यायालय के हस्तक्षेप से 4688 पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण(इतने बच्चो को अनुत्तीर्ण कर दिया गया था)
✍️69000 भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक(नही माना संस्था ने)
✍️69000 परीक्षा की उत्तर कुंजी में अतिज्ञानी विशेषज्ञ की रिपोर्ट के बाद पुनः संशोधित करने का प्रस्ताव👎
✍️69000 परीक्षा की उत्तर कुंजी में अतिज्ञानी विशेषज्ञ की रिपोर्ट के बाद पुनः संशोधित उत्तर कुंजी 3 प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर से आये कहकर समान अंक देने की बात कहकर परिणाम घोषित
✍️69000 उत्तर कुंजी पुनः माननीय न्यायालय की शरण मे और पुनः अपने इतिहास को दोहराते हुए 2/3 अंक बढ़ने की पूरी उम्मीद👍✌️
👉 इनके अतिज्ञानी विशेषज्ञ द्वारा उत्तरकुंजी जारी पुनः संशोधित उत्तरकुंजी जारी और फिर
माननीय न्यायालय में PNP के अतिज्ञानी विशेषज्ञ अनुत्तीर्ण👎
इन सब के बीच पिसता है केवल योग्य और युवा अभ्यर्थी जिससे पनपते है कोर्ट कोर्ट खेलने वाले लोग और लूट खसोट की प्रक्रिया में वो जीत जाते है हारता है तो एक युवा वो अपना सबसे महत्वपूर्ण समय को खो देता है अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति को खो देता है और इस चयन प्रक्रिया और व्यवस्था से विश्वास उठ जाता है और अंत मे तक हर कर बैठ जाता है😑😑😑😑😑😑
इन सब मे माननीय न्यायालय और सरकार ने कभी ध्यान नही दिया है की इस तरह की लापरवाही करने वाले लोगो पर कभी कुछ कठोर निर्णय नही लिया गया 🤐🤐🤐🤐
👉😡😡😡😡😡जिस संस्था को और इसके विशेषज्ञ को सरकार AC कमरों में बैठाकर लाखो रुपये पेपर तैयार करने और उत्तर माला जारी करने के लिए देती है वो सही सही 150 प्रश्न का चयन देखकर नही कर पा रहे और उत्तर माला भी देखकर बनाना है उसको भी 3 बार मे सही नही बना पाए और न ही अपनी गलती मांन रहे है न्यायालय को अलग से विशेषज्ञ की आवश्यकता पड़ रही है तो ऐसे लोगो की क्या जरूरत है जो अपना काम सही और समुचित तरीके से नही कर पा रहे है ???????
✊✊✊✊✊✊ऐसे लोगो को उचित जुर्माने के साथ बर्खास्त करते हुए तुरंत जेल भेजना ही उचित है ✊✊
मेरी माननीय न्यायालय और सरकार से विनती है की कृपया इस संस्था और इसके योग्यतम विशेषज्ञ पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की प्रताड़ना अभ्यर्थियों को न झेलनी पड़े🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏