UP 69000 Assistant Teacher Counseling: सैनिटाइजर लगाकर हाथ मलते रह गये अभ्यर्थी, सरकार लाचार, अभ्यर्थी बेहोश

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UP 69000 Assistant Teacher Counseling: उत्तर प्रदेश 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अंतिम चरण में 3 जून से 6 जून 2020 तक आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग के पहले दिन ही इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ द्वारा भर्ती
प्रक्रिया पर दिये गये ‘स्टे-ऑर्डर’ और कुछ घंटों के बाद ही बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया को बीच में ही स्थगित करने के आदेश के बीच विभिन्न निर्धारित केंद्रों पर पहुंचे हजारों अभ्यर्थियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कहीं, महिला अभ्यर्थी के बेहोश होने की खबर आई तो कहीं, गर्मी से परेशान होने की और कहीं सोशल डिस्टैसिंग के नियमों का अता-पता ही नहीं था।

सुबह-सुबह सहायक अध्यापक की पक्की सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिलने की आशाओं को लेकर निकले अभ्यर्थियों को दिन-भर सोशल डिस्टैंसिंग नियमों के पालन करने और कड़ी धूप में लंबी लाइनों में खड़े रहकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करने के बाद काउंसलिंग स्थगित किये जाने के बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के बाद मायूस चेहरों के साथ वापस लौटना पड़ा।
उत्तर प्रदेश 69000 सहायक अध्यापक भर्ती 2019 की चयन प्रक्रिया में सरकार द्वारा अभ्यर्थियों के द्वारा शिक्षा-मित्र, कट-ऑफ और फिर विभिन्न प्रश्नों को लेकर उठे विवादों को सम्बन्धित विभाग - बेसिक शिक्षा परिषद और परीक्षा का आयोजन कर रहे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), उत्तर प्रदेश, लखनऊ की इकाई सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा समय पर समाधान न किये जाने के कारण कल 3 जून को लगभग सभी काउंसलिंग सेंटर्स पर न सिर्फ भगदड़ की स्थिति रही, बल्कि कोविड-19 महामारी के बीच सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों में संक्रमण का भी डर है। कुछ जिलों की स्थिति बता रहें हैं हमारे रिपोर्टर्स-