नवनियुक्त शिक्षकों को दो महीने बाद भी नहीं मिला प्रशिक्षण

 प्रयागराज,जेएनएन। शिक्षक भर्ती में चयनित परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को ओरियंटेशन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जाना था। डीएम से अनुमति न मिलने के कारण अभी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू नहीं हो सका है।

पांच नवंबर को स्कूल शिक्षा महानिदेशक की तरफ से जारी पत्र में कहा गया था कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कुल 28320 नियुक्त शिक्षकों का दो दिन का ओरियंटेशन कार्यक्रम चलाया जाए। इससे स्कूलों में गुणवत्ता संवर्धन के साथ मिशन प्रेरणा के तहत संचालित गतिविधियों की जानकारी सभी शिक्षकों को हो सकेगी। इस प्रशिक्षण से अध्यापकों को पता चलेगा कि विभाग की ओर से कौन कौन सी योजनाएं चल रही हैं। उसके संचालन में उनकी भूमिका क्या है। यह प्रशिक्षण सभी जिलों के डायट में 16 से 30 नवंबर तक दिया जाना था। अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा सका।

जल्द जारी होगा प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम

बेसिक शिक्षाधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि डीएम की तरफ से अनुमति नहीं मिल पाने के कारण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू नहीं हो सका था। जल्द ही डायट के प्राचार्य से बात कर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कराया जाएगा। इसके लिए 25 शिक्षकों का बैच बनेगा। 9:30 से पांच बजे तक सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से मौजूद रहना होगा।

शिक्षण योजना बनाने पर दिया जाएगा जोर

इस प्रशिक्षण में प्रभावी शिक्षण के टिप्स भी दिए जाएंगे। मॉडल लेसन प्लान पर आधारित सभी शिक्षकों को शिक्षण योजना बनाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। ऐसा इसलिए कि प्रभावी कक्षा शिक्षण के बाद आगामी परीक्षाओं में बच्चे अपेक्षित विकास कर सकें।