शुआट्स पहुंची एसआईटी की टीम ने दस्तावेज जांचे

 सैम हिग्गिनबाटम यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंस (शुआट्स) में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े के आरोपों के बाद जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। गुरुवार को एसआईटी के दो इंस्पेक्टर आरपी सिंह और अजय सिंह ने शुआट्स पहुंच जांच शुरू कर दी। लखनऊ से आए दोनों इंस्पेक्टरों ने शुआट्स प्रशासन से नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। इंस्पेक्टरों ने भर्ती से जुड़े अधिकारियों की सूची भी तैयार की। दस्तावेजों की पड़ताल के बाद अधिकारियों का बयान लिया जाएगा।

नैनी स्थित शुआट्स में 77 शिक्षकों की भर्ती को लेकर आरोप लगाए गए थे। शिकायती पत्रों के माध्यम से आरोप लगे कि इन शिक्षकों के प्रमोशन और वेतन में भी वित्तीय अनियमितता बरती गई। मामले से जुड़े तमाम दस्तावेजों का पिटारा शासन के आला अफसरों को सौंपा गया था। इसके बाद जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) गठित की गई। अब एसआईटी ने मामले की जांच में तेजी ला दी है। दो इंस्क्टरों ने शुआट्स पहुंचकर पूछताछ की। इससे पहले भी एक्सिस बैंक के शुआट्स के खातों के जरिए करीब 24 करोड़ रुपये के घालमेल के मामले में एसआईटी का गठन हुआ था। इस घोटाले में एक्सिस बैंक और शुआट्स प्रशासन के अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई थी।