प्रयागराज:- दिन रात पढ़ाई कर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 2016 की परीक्षा पास करने वाले चयनित अभ्यर्थी विद्यालय आवंटन के लिए सत्याग्रह पर बैठे हैं। सामाजिक विज्ञान और कला विषय के डेढ़ हजार से
ज्यादा चयनित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर क्रमशः आंदोलन कर रहे हैं। सत्याग्रह में शामिल न हो पाई सामाजिक विज्ञान विषय से चयनित सुमन यादव की तरफ से उसके 85 वर्षीय दादा एचएल यादव कानपुर से आकर सत्याग्रह में शामिल हुए, जो कि फौज से सेवानिवृत्त हैं।एचएल यादव ने कहा कि उनकी पोती सहित अन्य युवाओं का चयन होने के बाद विद्यालय आवंटन न करना चयन बोर्ड की हठधर्मिता है। चयन बोर्ड को क्या पता कि चयन होने के बावजूद घर में बैठकर इंतजार करना युवाओं को किस तरह भारी पड़ रहा है।