माध्यमिक स्कूलों में हो कम्प्यूटर शिक्षा बहाली

 प्रयागराज : माध्यमिक विद्यालयों में आइसीटी योजना के तहत दोबारा कम्प्यूटर शिक्षा शुरू कराने व अध्यापकों की बहाली की आवाज उठने लगी है। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि कोरोना काल में जिन शिक्षकों की मौत हुई है,


उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता भी दी जाए। मोदी फार पीएम संगठन के प्रदेश महामंत्री राजीव सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा कि 2009-10 में चार हजार स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा शुरू की गई थी। वर्ष 2014 में सपा सरकार ने इस व्यवस्था पर विराम लगा दिया।