लखनऊ: समायोजन रद्द होने को एक साल पूरा होने के मौके पर उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्र बुधवार को काला दिवस मना रहे हैं। राजधानी के ईको गार्डन में जुटे राज्य भर के शिक्षा मित्र अपना विरोध जताने के लिये मुंडन करा रहे हैं, जिसमें महिला शिक्षा मित्र भी शामिल है। ब्राह्मण शिक्षा मित्र अपना जनेऊ उतारकर विरोध करा रहे हैं।
राज्य
सरकार ने शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ.
दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। कमेटी में बेसिक शिक्षा
विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया
गया है।