Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सिर मु्ड़ाकर शिक्षामित्रों ने सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन

ब्लाक स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर बुधवार को शिक्षामित्रों ने काला दिवस मनाया। उन्होंने सिर मुड़ाकर प्रदेश सरकार की नीतियों और वादा खिलाफी का विरोध किया। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के हक में अध्यादेश लाकर उनकी नौकरियां बचा सकती हैं।

इस दौरान हुई सभा में शिक्षामित्रों ने कहा कि एक वर्ष पूर्व कोर्ट ने शिक्षामित्रों के खिलाफ फैसला दिया। लेकिन कोर्ट ने राज्य सरकार को यह निर्णय लेने की स्वतंत्रता दी कि वे शिक्षामित्रों को सम्मानजनक मानदेय दे सकती है। लेकिन सरकार ने मामूली वृद्धि करके शिक्षामित्रों के साथ छल किया। वक्ताओं ने कहा कि अब तो केंद्रग और राज्य दोनों जगह एक ही पार्टी की सरकारें हैं। संसद में भरपूर बहुमत भी है सरकार चाहती को शिक्षामित्रों के हक में अध्यादेश लाकर उनकी नौकरी बचा सकती है। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया।
कहा कि कोर्ट से विरोध में फैसला आने के बाद प्रदेश में 750 शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर ली थी। कहा कि 25जुलाई को कोर्ट ने शिक्षा मित्रों के विरोध में फैसला सुनाया, लेकिन दृढ़ इच्छा शक्ति के अभाव में सरकार शिक्षामित्रों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं कर सकी। हां, अपना हक मांग रहे शिक्षामित्रों पर लाठी चलवाकर मुख्यमंत्री ने अपनी निरंकुश कार्यप्रणाली का परिचय दे दिया। शिक्षामित्रों ने बांहों पर काली पट्टी बांधकर मुण्डन कराया तथा सरकार विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन किया। उपस्थित शिक्षा मित्रों ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार के विरोध मे जमकर नारे बाजी की और उसकी कार्यप्रणाली को कोसा।
इस अवसर पर शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष राम प्रताप यादव, मंत्री राधेश्याम पासवान, मनोज, जितेन्द्र ,नंद लाल, संजय, बब्लू राय, पंकज राय, पीयूष, प्रवीण, उदयभान, कल्पनाथ आदि शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
कालीपट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
दोहरीघाट। ब्लाक के शिक्षामित्रों ने बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर एकत्र होकर सरकार के विरोध में काली पट्टी बांधकर मुंडन कराया। साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 25जुलाई को कोर्ट ने शिक्षामित्रों के विरोध मे फैसला सुनाया तथा सरकार ने शिक्षामित्रों के आंसू नहीं पोछ पाई। जबकि पूरे प्रदेश में लगभग 750 शिक्षामित्रों ने जान गंवाई। इस अवसर पर राम प्रताप यादव, राधेश्याम पासवान, मनोज, जितेंद्र, नंदलाल, संजय, बब्लू राय, पंकज राय, पीयूष, प्रवीण, उदयभान, कल्पनाथ आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts