इलाहाबाद : शिक्षक सहित अन्य भर्तियों में प्रशिक्षण अभिलेख दुरुस्त
कराने की मुहिम शुरू हो रही है, ताकि खामियों पर अंकुश लग सके।
एलटी
ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने से पहले ही पकड़े गए सॉल्वर
गिरोह के सरगना ओम सहाय के बार में चौंकाने वाली जानकारी मिली है। पता चला
है कि हेराफेरी, गड़बड़झाला कर पैसे कमाना उसका पुराना शगल है। वह खुद भी
प्राइमरी का शिक्षक रह चुका है और उसकी पत्नी भी परिषदीय स्कूल की शिक्षिका
थी। बाद में दस्तावेजों में गड़बड़ी पाए जाने पर दोनों को बर्खास्त कर
दिया गया था।