Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी में हर साल होगी TET और शिक्षकों की भर्ती, परीक्षा की तारीख भी पहले से होगी तय

लगातार सरकारी शिक्षकों की कमी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लिए अच्छी खबर है. बेसिक शिक्षा विभाग ने तय किया है कि अब हर साल टीईटी और शिक्षकों की भर्ती होगी. यही नहीं विभाग ने हर साल परीक्षा के महीने और तारीख भी पहले से तय करने का फैसला किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि रिक्तियों के आधार पर मार्च में नियुक्ति की जाएगी. इसके बाद अप्रैल में ज्वाइनिंग होगी.

डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि प्रदेश में अब हर साल टीईटी का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद हर साल शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी. उन्होंने कहा​ कि एक तरफ इससे छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा के क्षेत्र में नौकरियों का इंतजार करने वाले युवाओं को राहत मिलेगी.

डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि प्रदेश में अब हर साल टीईटी का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद हर साल शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी. उन्होंने कहा​ कि एक तरफ इससे छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा के क्षेत्र में नौकरियों का इंतजार करने वाले युवाओं को राहत मिलेगी.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि टीईटी का प्रति वर्ष निर्धारित माह और तिथि कराने की योजना है. टीईटी का परिणाम आने के बाद हर साल निर्धारित तिथि और माह में ही रिक्त पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा कराई जाएगी. जानकारी के अनुसार इस साल के आखिर में टीईटी की परीक्षा करा ली जाएगी. इसके बाद करीब 65 हजार से अधिक रिक्त पदों पर सहायक शिक्षकों की भर्ती निकाली जाएगी.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts