काउंसिलिंग हुई नहीं, आने लगी सिफारिशें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates

रायबरेली, जागरण संवाददाता : जिले में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरने के लिए टीईटी अभ्यर्थियों की दूसरी काउंसलिंग बुधवार को पुलिस लाइन बीआरसी केंद्र पर रखी गई है। काउंसलिंग अभी हुई भी नहीं है, लेकिन बीएसए कार्यालय में सिफारिशें आने का सिलसिला जारी हो गया है।
Submit & verify Email for Latest 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates Subscribe 
अभ्यर्थी सड़कों के किनारे और अच्छे स्कूलों को पाने के लिए अभी से जुगाड़ में लगे गए है।
जिले में 687 प्रशिक्षु शिक्षकों के पदों के सापेक्ष पहली काउंसलिंग 485 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर स्कूलों में ज्वाइन कराया गया। बुधवार वहीं शेष रह गए 202 पदों को भरने के लिए बुधवार को बीआरसी केंद्र पर 249 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
सोमवार का दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद बीएसए कार्यालय में शिक्षक नेताओं और अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ने लगी। क्योंकि शिक्षक नेताओं और माननीयों की शरण में पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को हाईवे किनारे वाले और अच्छे स्कूल दिलाने की सिफारिश में जुट गए है।
ऐसे में नवनियुक्त शिक्षकों के सामने शिक्षा का स्तर सुधारना उनका उद्देश्य नहीं है। बल्कि अच्छा स्कूल पाकर नेताओं के साथ जुड़े नेतागिरी करने का सपना संजोये हुए दिख रहे है। सूत्र बतातें है कि पहली काउंसलिंग में करीब मोबाइल के माध्यम से सैकड़ों अभ्यर्थियों की सिफारिशें आई।
कुछ ऐसा ही दूसरी काउंसलिंग शुरू होने से पहले की नजारा दिखने लगा है।
उधर, बेसिक शिक्षाधिकारी संदीप चौधरी का कहना है कि सिफारिशें आने के बाद भी पारदर्शिता बरतते हुए प्रशिक्षु शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए गए है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 03 Feb 2015


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe