सुल्तानपुर लंबे इंतजार के बाद दूसरी लिस्ट जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates


सुल्तानपुर(ब्‍यूरो)। टीईटी उत्तीर्ण बीएड योग्यताधारी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में दूसरी कट ऑफ मेरिट लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार को जारी कर दी गई। दूसरे चक्र में मेरिट नीचे आने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियाें को झटका लगा है। ज्यादातर वर्ग/श्रेणी में मात्र दो अंक तक ही मेरिट घटी है। शिक्षाधिकारियाें ने सूची जारी करते हुए बीएसए व डायट कार्यालय पर चस्पा करने के साथ विभागीय वेबसाइट पर भी डाउनलोड करा दिया है।
Submit & verify Email for Latest 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates Subscribe 
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले को 1400 पद आवंटित है। पहले चरण में सभी वर्ग में मात्र 411 अभ्यर्थियों ने ही नियुक्ति पत्र प्राप्त किया है। इस हिसाब से जिले में आवंटित पद के सापेक्ष 989 पद रिक्त हैं। इतने पदों के लिए द्वितीय चक्र में नियुक्ति पत्र वितरण होना है। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में द्वितीय चक्र में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य 29 जनवरी से ही शुरू होना था। बावजूद इसके अभ्यर्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। शासनादेश के पांचवें दिन जिले में द्वितीय चक्र के लिए कट ऑफ मेरिट जारी हुई है। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियाें को मंगलवार को डायट से नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। हालांकि, मेरिट घटने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों निराशा हुई है। ज्यादातर वर्ग व श्रेणी में मेरिट मात्र दो अंक तक ही घटी है। पुरुष वर्ग में सामान्य कला में 125 की जगह 123 व विज्ञान में 124 की जगह 121 मेरिट आई है। पिछड़ा वर्ग कला में 122 में 121 व विज्ञान में 124 से घटकर 121 कट ऑफ निर्धारित हुआ है। इसी तरह महिला वर्ग में सामान्य कला में 118 की जगह 115 व विज्ञान में 119 की जगह 116 और पिछड़ी जाति में कला में 112 की जगह 109 व विज्ञान में 113 की जगह 108 तक मेरिट गिरी है।
ये अभिलेख लाएं साथ
प्राइमरी के पटल सहायक लाल बहादुर ने बताया कि तैनाती/पदास्थापन आदेश (नियुक्ति पत्र) लेने के लिए पात्र अभ्यर्थियों को आवेदन एवं काउंसलिंग के समय प्रस्तुत समस्त प्रमाण पत्रों के मूल अभिलेख व एक स्व हस्ताक्षरित छायाप्रति लेकर आना होगा। अभिलेखाें में शैक्षिक/प्रशिक्षण संबंधी उपाधियां, अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 प्रमाण पत्र, निवास, जाति, निशक्त, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संबंधी प्रमाण पत्र, पहचान पत्र व नोटरी शपथ पत्र लाने होंगे।
मेरिट गिरने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियाें को झटका
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - 03 Feb 2015


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment