टीईटी 2016 का रिजल्ट जारी, 11 फीसद पास

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2016 में शामिल होने वाले महज 11 फीसद युवा ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के योग्य हैं। शुक्रवार शाम को जारी परीक्षा परिणाम में 89 प्रतिशत अभ्यर्थी फेल हो गए हैं।
इम्तिहान में असफल होने वाले अभ्यर्थियों की तादाद सफल होने वाले युवाओं से चार गुना अधिक है। पिछले साल टीईटी में केवल 17 फीसद अभ्यर्थी सफल हो सके थे। अभ्यर्थी इसे एनआइसी की वेबसाइट www.updatemarts.comपर देख सकते हैं। 1परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र की सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड है इसे अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक भरकर देख सकते हैं। साथ ही परिणाम का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। यह परीक्षाफल वेबसाइट पर 17 अप्रैल शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगा। 1उन्होंने बताया कि परिणाम काफी पहले से तैयार था, लेकिन प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इसे रोका गया था।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines