सरकार के सौतेले व्यवहार से शिक्षामित्र परेशान: योगेश

 गजरौला: सरकार शिक्षामित्रों के साथ सौतेला व्यवहार से शिक्षामित्र परेशान हैं। पिछले सात माह से बेसिक शिक्षामित्रों को मानदेय के नाम पर फूटी कौड़ी तक नहीं मिली है। जिससे शिक्षामित्रों के सामने आर्थिक संकट गहरा रहा है।
बुधवार को नगर स्थित रमाबाई डिग्री कालेज के मैदान में आयोजित शिक्षामित्रों की बैठक में संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेश भड़ाना व महामंत्री विवेक त्यागी ने कहा कि शिक्षामित्रों को सात माह से मानदेय नहीं मिला है। जिससे उनको परिवार के पालन पोषण करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेताया कि शीघ्र इनका मानदेय नहीं मिला तो शिक्षामित्र आंदोलन करने से नहीं चूकेंगे। साथ वक्ताओं ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार को निशाने पर रखा।


बैठक में चेतेंद्र पाल ¨सह, छविदत्त ¨सह, देवदत्त शर्मा, सचिन गुप्ता, योगेश ¨सह, मेहर ¨सह, केशपाल ¨सह, कुसुम, गीता, नीलम शर्मा, प्रभा शर्मा, रवि कुमार, भोपाल ¨सह, भोजवीर ¨सह, बलराम सिह, कलदीप, मोमराज, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।
sponsored links: