Breaking Posts

Top Post Ad

बेसिक शिक्षा नियमावली में शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा का 22 वां संशोधन और 20 वां संशोधन

लिखित परीक्षा ले 22वे संशोधन के अनुसार परीक्षा और उसकी शर्ते सरकार द्वारा अवधरित की जायँगी।सहायक अध्यापक के पद पर चयन नियम 8 की जगह अब नियम 14 से किया जाएगा, जिसमे 2 बर्षीय btc+टेट या सीटेट तथा अध्यापक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन करके के लिए पात्र होंगे।
नियम 14(2) के अनुसार परिशिष्ट (1)के अनुसार लिस्ट तैयार की जाएगी।
तथा क्वालिटी पॉइंट्स तथा भारांक को जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी।
शिक्षा मित्रों को सिर्फ 2 लगातार भर्ती परीक्षाओ में भारांक दिया जाएगा।जैसा कि नियमावली देखने पर ज्ञात होता है शिक्षा मित्रों को लिखित परीक्षा में भारांक दिया जाएगा,यानी शिक्षा मित्रों के लिए मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स obc जनरल के लिए 42,तथा sc/st के लिए 35 मार्क्स लाना अनिवार्य होगा,
22वे संशोधनके सिर्फ शिक्षा मित्रों ले लिए परीक्षा में भारांक दने का परिवर्तन किया गया है बाकी सभी कुछ 20वे के अनुसार रहेगा। चयन सूची 20वे संशोधन के अपेंडिक्स(1) के अनुसार ही बननी है। अर्थार्त लिखित परीक्षा का 60% और अकेडमिक का 40% जोड़कर ही मेरिट बनेगी।
कुल मिलाकर शिक्षा मित्रों को पासिंग मार्क्स में 25अंको की छूट दी गई है बाकी पूरी चयन प्रक्रिया पुरानी ही रखी गई है।
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook