बीटीसी का कोर्स समय से पूरा नहीं, आगामी शिक्षक भर्ती से हो सकते हैं वंचित

बीटीसी 2015 बैच के अभ्यर्थी तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट व चौथे सेमेस्टर की परीक्षा कराने का इसलिए दबाव बनाए हैं कि वे अगली करीब 96 हजार शिक्षक भर्ती में प्रतिभाग करना चाहते हैं।
यह तभी संभव है, जब जल्द रिजल्ट आए और अगली परीक्षा का एलान हो। हालांकि उनका कोर्स 22 सितंबर तक पूरा होना है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सितंबर के पहले पखवारे में तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित करेंगे और पाठ्यक्रम पूरा होते ही चौथे सेमेस्टर की परीक्षा कराएंगे। फिर भी अभ्यर्थी अगली भर्ती हाथ से फिसलती देखकर आश्वासन सुनने को तैयार नहीं है। वहीं, जिस तरह से एक के बाद एक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी हो रहा है, उससे बीटीसी 2015 की प्रक्रिया शिक्षक भर्ती के पहले पूरा हो पाने के आसार बहुत कम हैं। अभी डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर का भी रिजल्ट आना है।