इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2018 अब 21 अक्टूबर रविवार को हो सकती है। प्रदेश की दो बड़ी परीक्षाएं पीसीएस व टीईटी की एक ही तारीख 28 अक्टूबर तय हो गई थी।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इम्तिहान की तारीख में बदलाव के लिए नया प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। उसमें सिर्फ परीक्षा की तारीख ही बदलेगी, बाकी विज्ञापन, ऑनलाइन आवेदन आदि में कोई बदलाव नहीं होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की एक और परीक्षा इसी वर्ष कराने की तैयारियां तेज हैं। इस भर्ती में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जो टीईटी उत्तीर्ण हों। ऐसे में पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा कराई जा रही है। सचिव डा. सुत्ता सिंह की ओर से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
0 Comments