नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आवेदन फार्म में अभ्यर्थी 2 सितंबर तक फोटोग्राफ व हस्ताक्षर अपलोड कर सकेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अभ्यर्थियों को हुई परेशानी के बाद यह फैसला लिया है।
सीबीएसई ने नौ दिसंबर को आयोजित हो रही सीटीईटी के लिए एक अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत 27 अगस्त तक आवेदन और 30 अगस्त फीस जमा करने की आखिरी तारीख थी। इस दौरान आवेदन पोर्टल में समस्या आने से अभ्यर्थियों को परेशानी हुई। ऐसे में सीबीएसई ने गुरुवार को उन्हें अतिरिक्त मौका देने का फैसला लिया है। सीबीएसई ने अधिसूचना जारी कर कहा कि जो अभ्यर्थी 27 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और जिनकी फोटो व हस्ताक्षर अपलोड नहीं हुए हैं, वे दो सिंतबर तक आवेदन फार्म में फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर सकेंगे।
0 Comments