Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 का कार्यक्रम जारी, पंजीकरण 17 सितंबर से शुरू होगा

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (यूपीबीईबी) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2018 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. खबरों के मुताबिक इस परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना 15 सितंबर को जारी की जायेगी और पंजीकरण 17 सितंबर से शुरू होगा.
गौरतलब है कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के पद पर आवेदन के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है. टीईटी का प्रमाण पत्र पांच सालों के लिए मान्य होता है.
यूपीबीईबी यह परीक्षा 28 अक्टूबर को दो सत्रों में आयोजित करायेगा. पहले सत्र में कक्षा एक से पांच के प्रमाण पत्र हेतु परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी. और दूसरे चरण में छह से आठ के प्रमाण पत्र हेतु परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी. टीईटी परीक्षा के प्रवेश पत्र 17 अक्टूबर को जारी होंगे. इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbeb.org पर नजर रखें.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts