उधर विभाग सत्यापन होने के बाद वेतन जारी करने की बात कह रहा है।
लेटेस्ट Sarkari Naukri, Govt Jobs, Results, Admit Card, Exam Dates और Education News के लिए भरोसेमंद वेबसाइट – E Sarkari Naukri Blog
Social Media Link
Important Posts
Advertisement
348 शिक्षकों का वेतन सत्यापन के फेर में लटका
गोरखपुर। अंतर जनपदीय स्थानांतरण लेकर दूसरे जिलों से गोरखपुर आए 348
शिक्षकों को वेतन सत्यापन के फेर में लटक गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की
सुस्त कार्यप्रणाली के चलते इन शिक्षकों को दो महीने बाद भी अब तक वेतन
नहीं मिल सका है। इधर शिक्षक विभाग का चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
उधर विभाग सत्यापन होने के बाद वेतन जारी करने की बात कह रहा है।
प्रदेश के विभिन्न जनपदों से स्थानांतरित होकर 348 शिक्षक गोरखपुर जनपद में
आए हैं। इन्हें बंद एवं एकल विद्यालयों में तैनात किया गया है। सभी
शिक्षकों ने अपने विद्यालयों पर ज्वाइन कर लिया है। उनके मूल जिलों को
कार्यमुक्ति के सत्यापन के लिए लिखा गया है, मगर अभी तक किसी का सत्यापन
नहीं हो सका है। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि अंतर जनपदीय शिक्षकों का वेतन
सत्यापन के बाद जारी किया जाएगा। यहां से सत्यापन के लिए पत्र तुरंत
प्रेषित कर दिया गया है। कुछ शिक्षकों की सर्विस बुक प्राप्त हो गई है,
उसपर कार्यवाही जा रही है।
उधर विभाग सत्यापन होने के बाद वेतन जारी करने की बात कह रहा है।