Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जंतर-मंतर पर धरना देंगे बरेली के टीईटी अभ्यर्थी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बरेली: यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बरेली के तीन हजार बेरोजगार अभ्यर्थी दो अक्टूबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर लगातार तीन दिन धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में समायोजन के मुद्दे पर आवाज बुलंद की जाएगी। इस बाबत रविवार को गांधी उद्यान में बैठकर कर अभ्यर्थियों ने रणनीति बनाई।

सूबे में करीब चार लाख टीईटी पास बीएड और बीटीसी डिग्रीधारी बेरोजगार टहल रहे हैं। जिले में तीन हजार संख्या है। बैठक में जिलाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि प्रदेश में आरटीई लागू होने के बाद से हर 30 बच्चे पर एक शिक्षक की मौजूदगी जरूरी है। इस प्रकार प्रदेश में करीब चार लाख 86 हजार शिक्षकों की जरूरत है। आरटीई अधिनियम के मुताबिक टीईटी पास अभ्यर्थी को ही प्राथमिक शिक्षक बनाया जा सकता है मगर प्रदेश सरकार अयोग्य शिक्षामित्रों को शिक्षक बना रही है मगर टीईटी पास अभ्यर्थियों की उपेक्षा कर रही है। जिससे अभ्यर्थियों को बेरोजगार होकर सड़क पर टहलना पड़ रहा है। इस मौके पर टीडी भाष्कर, अनिरुद्ध पाल गौतम, अरुण कुमार चंद्रा, संतोष कुमार, अनूप शाक्य, यशपाल, ंपवन, रुबी, प्रियंका भाष्कर आदि मौजूद रहे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates