12 oct से चल रहा धरना और कार्य बहिष्कार सफलता की ओर अग्रसर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

12 oct से चल रहा धरना और कार्य बहिष्कार अपनी सफलता की ओर अग्रसर है।इसके लिए आपकी इक्षा शक्ति और आपके सहयोग एवं कर्मठता को कोटि कोटि प्रणाम। जैसा की आप सब इस तथ्य से अवगत है की आप सबके त्याग एवं कठिन परिश्रम के परिणाम स्वरुप बेसिक शिक्षा परिषद् ने मौलिक नियुक्ति हेतु go जरी कर दिया है लेकिन यह go आप सभी की अपेक्षा के अनुरप नहीं साबित हुआ।
जिसको लेकर हम सबने सामूहिक रूप से सचिव महोदय के निर्णय का प्रतिकार किया।
आप सबने जिस प्रकार ये सामूहिक निर्णय लिया की हम सब अपने धरने और कार्य बहिस्कार को तब तक जरी रक्खेंगे जब तक की उसमे अपेक्षित सुधार न कर दिया जाये।
जैसा की संगठन की हमेशा से कार्यप्रणाली रही है की कोई भी निर्णय आम सहमति से कार्य हो उसी के अनुपालन में संगठन ने धरने को जारी रखने का निर्णय लिया है।अतः आप अपना सर्वोत्तम दे जिससे अपेक्षित सफलता मिले।
आज पुनः PNP जाकर अगले चरण की परीक्षा हेतु निर्देश भी जारी कराने के लिए दबाव बनाना है जिससे आज ही 2सरे चरण की परीक्षा हेतु आज ही निर्देश जरी हो जाये।
कल की आपकी गरिमामयी उपस्थिति एवं संगठन द्वारा किये गए आह्वान को सफल बनाने हेतु आप सबका धन्यवाद।
जय टेट।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC