लखनऊ, विशेष संवाददाता बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के लिए इस बजट में 21520 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। यह जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
योग्य अध्यापक के चयन पर ध्यान देते हुए मौजूदा सरकार ने पूरे प्रदेश में 9770 सुयोग्य अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया न केवल शुरू की है बल्कि ये अब लगभग पूरी होने जा रही है।
श्री चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही प्रदेश के बेसिक शिक्षा विद्यालयों में 82595 अतिरिक्त
( 72825 + 9770 )अध्यापक तैनात हो जायेंगे।
उन्होंने बताया कि मौजूदा बजट में 10 हजार अतिरिक्त क्लास रूम बनाने और 20 हजार बेसिक शिक्षा संस्थाओं की चहारदीवारी का निर्माण प्रस्तावित है।