Advertisement

800 प्रशिक्षु शिक्षकों को टीचर बनाने के आदेश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

रायबरेली। जिले के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षण कार्य करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को शिक्षक बनाने के आदेश दिए गए हैं। बुधवार को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने आदेश जारी करके 25 अक्तूबर तक विज्ञप्ति जारी करने के आदेश दिए हैं। विज्ञप्ति जारी करने के 15 दिन में हर हाल में सभी को नियुक्ति पत्र देने के लिए कहा गया है।
जिले में करीब 800 प्रशिक्षु शिक्षक तैनात किए गए हैं। इन शिक्षकों को अब तक पूर्णरूपेण शिक्षक का दर्जा नहीं दिया गया है। नियमानुसार छह महीने तक प्रशिक्षु शिक्षक का काम करने के बाद उन्हें शिक्षक बनाया जाना चाहिए था। लेकिन लापरवाही के कारण अब तक यह काम पूरा नहीं हो सका। प्रशिक्षु शिक्षकों को बेसिक शिक्षक बनाने के लिए परीक्षा भी कराई जा चुकी है। बुधवार को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बीएसओ को आदेश जारी करके 25 अक्तूबर तक प्रशिक्षु शिक्षकों को शिक्षक बनाने के लिए विज्ञप्ति जारी करने के आदेश दिए हैं। विज्ञप्ति जारी होने के 15 दिन में सभी को बेसिक शिक्षक का नियुक्तिपत्र देने का आदेश दिया गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बुधवार को जारी किया आदेश
25 अक्तूबर तक विज्ञप्ति और उसके 15 दिन में नियुक्ति के निर्देश
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का जो आदेश आया है, उसका समय से पालन कराया जाएगा।
-रामसागर पति त्रिपाठी बीएसए

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news