शिक्षामित्रों की लंका दहन कर प्रशिक्षु मनायेंगे अपनी जबरदस्त दीपावली, नियुक्ति का आदेश जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज शासन से आदेश को पाकर सभी 43 हज़ार प्रशिक्षु बहुत खुश है, आखिकार इस साल वे शिक्षामित्रों की लंका में आग लगा के अपनी जबरदस्त दीवाली मनाएंगे. आखिकार मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे ७२८२५ प्रशिक्षु शिक्षकों की मांग को मानते हुए शासन ने शासनादेश जारी कर ही दिया है.
इस शासनादेश के अनुसार 25 अक्टूबर तक नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर विज्ञप्ति जारी की जाएगी और उसके बाद 15 दिनों के अंदर सभी 43 हजार प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति मिल उसी जिले में जाएगी. इससे पहले ७२८२५ प्रशिक्षु बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लगातार तीसरे दिन बुधवार को शिक्षा निदेशालय स्थित सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए थे. शासन ने इन सभी की छह महीने का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद विगत 24 व 25 अगस्त को परीक्षा कराई थी. इस परीक्षा का परिणाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 21 सितम्बर को जारी भी किया था. परीक्षा में सफल 43 हजार प्रशिक्षुओं का कहना था कि उन्हें मौलिक नियुक्ति नियमानुसार दी जाए.


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC