15 हजार शिक्षकों की भर्ती कोर्ट के निर्देश पर ही मिलेगा मौका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कोर्ट के निर्देश पर ही मिलेगा मौका बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में निजी कालेजों से प्रशिक्षण पाने वाले अभ्यर्थियों को भी काउंसिलिंग में शामिल किया गया है। इस आशय का आदेश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने 26 अक्टूबर को दोपहर बाद जारी किया है।

परिषद ने न्यायालय में बीटीसी 2012 बैच को लेकर अपना पक्ष भी रखा है। अब कोर्ट का जो निर्णय आएगा उसी के अनुरूप भर्तियां होंगी। ऐसे ही सीटीईटी करने वाले युवाओं को अलीगढ़ में मौका नहीं दिया गया। इसकी वजह यह बताई गई कि आवेदन पांच मार्च तक के स्वीकार किए गए हैं और सीटीईटी का परिणाम ही एक अप्रैल 2015 को आया है। युवाओं का कहना है कि जब सितंबर में निजी कालेज से बीटीसी करके युवाओं ने आवेदन किया है तब अप्रैल के चयनित युवाओं को भी मौका दिया जाए। सचिव ने आश्वस्त किया है कि वह इस संबंध में निर्देश जारी करेंगे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC