Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षा मित्र प्रांतीय शिक्षा संघ के अध्यक्ष जी का बड़ा ब्यान : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

‎बिग_ब्रेकिंग_न्यूज़‬:-शिक्षा मित्र प्रांतीय शिक्षा संघ के अध्यक्ष जी का बड़ा ब्यान। हमारे साथ केंद्र और राज्य सरकार ने धोखा किया।इस लेटर में NCTE तथाकथित टेट से छूट न देने एवं राज्य सरकार को 25 अगस्त 2010 
के पहले सेवारत श्रेणी के पैरा टीचरों के बारे में अपनीमूल स्थिती के बारे मेंस्पष्ट दिशा निर्देश को बिंदुवार समझने का कष्ट करें।

पैराग्राफ 3 बिंदु में स्पष्ट लिखा है की

जैसा की टेट पास करने के सन्दर्भ में , यह व्याख्या कियाजाता है कि ऐसे टीचर जो 25 अगस्त 2010 के पहले अप्पोइन्ट हो गए थे और सेवारत सर्विस में अपना टीचिंग जारी रखे थे,,, ऐसे पैरा टीचर टेट देने योग्य पात्र नहीं हैं। यहाँ मिनिस्ट्री आफ ह्यूमैन रिसोर्सेज़ एंड डेवलपमेंट के द्वारा जो लैटर दिनाँक 8 नवंबर 2010 को यह लेटर जो जोर देकर के कहा गया था राज्य सरकार और यूनियन ट्रेटररिस केंद्र शाषित राज्यों को , कि केंद्र सरकार टेट पासिंग की कंडीशन में किसी भी तरीके से किसी भी राज्य को टेट से छूट नहीं दे सकता।चूँकि टेट एक आवश्यक घटक है मिनिमम क्वालिफिकेशन की ,इसलिए इसे हर हाल में लागू कराया जाये।अंत के पैराग्राफ में एक बार फिर स्पष्ट रूप से केंद्र की NCTE ने लिखा है कि ,, किसी भी प्रकार से (मोड) या चॉइस जो की अंट्रैंन (शिक्षा मित्रों) के लिए नियुक्ति का प्रकृति अपनाया गया है,,यह राज्य सरकार के लिए रेस्पॉन्सिबल होगा। इसका मतलबकेंद्र की NCTE इस टेट के छूट में सीधे सीधे तौर पे हाथ खड़ा कर ली।प्रिय शि0मी0 भाइयों अब हम कुछ भी कहने के मूड में नहीं हैं।लगता है हम सब वोट बैंक के शिकार हो गयें।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook