मनचाहा स्कूल , विभाग ने दी हरी झंडी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

दो दिन में 213 को मिला मनचाहा स्कूल
रामपुर। प्रशिक्षु शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्ति देने के लिए महिला व विकलांग प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग अब पूरी होगई। इस दौरान 73 ने मनचाहा स्कूल मांगा,जिसे विभाग ने हरी झंडी दे दी। अब पुरुष आवेदकों की नियुक्ति रोस्टर के अनुसार की जाएगी।

प्रशिक्षु शिक्षकों को शिक्षक पद पर नियुक्ति देने की कवायद बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही है। मंगलवार को महिला व विकलांग प्रशिक्षु शिक्षकों से मनचाहा स्कूल देनेे के लिए उनसे विकल्प मांगे गए थे। इसमें 142 ने विकल्प देकर मनचाहा स्कूल मांगा था, जिसे हरी झंडी दे दी गई थी। बुधवार को भी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मेें काउंसलिंग कराई गई। इस दौरान 73 महिला और विकलांग प्रशिक्षु शिक्षकों से विकल्प लिए गए। विकल्प के आधार पर स्कूलों के आवंटन को हरी झंडी दे दी गई।

डायट के प्राचार्य एवं बीएसए एसके तिवारी की देखरेख में काउंसलिंग का काम कराया गया, जो पूरा हो गया है। इस तरह दो दिन में 213 प्रशिक्षु शिक्षकों को मनचाहा स्कूल आवंटित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक किसी को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं। अब पुरुषों की काउंसलिंग कराई जाएगी। उनको रोस्टर के अनुसार स्कूल आवंटित किए जाएंगे। बीएसए एसके तिवारीने बताया कि स्कूलों का आवंटन किया जा रहा है, लेकिन अभी नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं। नियुक्ति पत्र देने का काम जल्द ही किया जाएगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC