Breaking Posts

Top Post Ad

आलोक पाण्डेय की कलम से जूनियर updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जूनियर कला वर्ग (सामाजिक विषय &भाषा ) 25की शाम को टीम इलाहाबाद पहुंच चुकी थी ।26को सारा दिन हाईकोर्ट में भाग दौड़ रही।टीम ने कई अहम दस्तावेज निकलवाए। और खरे जी (सीनियर अधिवक्ता) आर के पाण्डेय (एडवोकेट)वरुण तिवारीएवम् आर पी तिवारी (एडवोकेट) और कई अधिवक्ताओ से सभी विषयो पर गम्भीरता से वार्ता की गई ।मित्रो कई अधिवक्ताओ से

और खरे जी से वार्ता के बाद जो तथ्य सामने आये मित्रो अपना मुद्दा दमदार है हम आर्डर भी करा लेंगे ।लेकिन जल्द बाजी हानि कारक होती है ।कई भाइयो के बार बार कॉल आ रहे है की क्या हुआ ।क्यों रिट फाइल नही हुई ।तो उनसे कहना चाहता हूँ की इसके पहले भी कई रिट फाइल हुई लेकिन सफलता नही मिली ।इस लिए जब सभी पुरानी रिट के ख़ारिज होने के कारणों का कई अधिवक्ताओ से विचार विमर्श हुआतो कई बाते सामने निकल कर आई ।हमे सर्व प्रथम एक तरफ तो रिट फाइल कर ही रहे है ।दूसरी तरह इस रिट का धरातल मजबूत करना होगा । मित्रो टीम पूरी लगन से लगी है ।कार्य बराबर चल रहा है ।कुछ कार्यो में और कुछ बातो की गोपनीयता आवश्यक है ।इस लिए सारे विधिक प्वाइंट फेसबुक पर नही रखे जासकते ।बस सीधी एक बात आप सभी समझ लो की हम जो रिट फाइल कर रहे है उसमे आर्डर जरूर आएगा।
मित्रो अभी तक आधा सहयोग भी नही आया सभी काम तो चाहते है। आर्डर भी चाहते है सहयोग के लिए भी आगे आओ । टीमका साथ निभाओ ।जल्द से जल्द सहयोग करो । जिससे टीम आर्थिक कमी से जूझ रही है ।उसके लिए सोंचना न पड़े।जल्द से जल्द सहयोग आज ही भेजे ।टीम रिट होने के बाद ही इलाहाबाद हाईकोर्ट से हटेगी ।" उड़ान पंखों से नही हौसले से होती।"आप सबका हौसला सबको मंजिल तक जरूर पहुचायेगा।।



सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook