SM राजनीति से शिक्षक बनना चाहते हैं और हम योग्यता के बल पर - हिमांशु राणा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल सायं जब मैं अमिताभ सर से मिला तो लीगल मुद्दों पर गहन चर्चा के पश्चात अमिताभ सर का कहना था - हिमांशु काम तो सभी अपना कर रहे हैं तुम भी सही हो ये भी अपने लिए लड़ रहे हैं पर ये स्थिति आज ऐसी क्यों आन पड़ी है ? सर को इस कारण का उल्लेख किया कि मात्र राजनीति है सपा को पता था गलत है पर करते चले गए , बीजेपी को पता है गलत है

पर इतने दिन झुलाया और गेंद सपा के पाले में फेंककर पल्ला झाड़ लिया क्योंकि हकीकत आप देख ही सकते हैं इस संशोधन की , क्या ऐसे संशोधन करेंगे ये अगर 1% बीजेपी को एसएम के पक्ष में मान भी ले तो ? संशोधन का भी प्रोसीजर है उस तरह से लाएं बीजेपी तो इनसे भी लड़ने में मजा आये और NJAS केस का हाल हमें जरूरत नहीं है करने की, माननीय उच्चत्तम न्यायालय जिसने स्वयं आरटीई एक्ट को पारित कराने में अहम भूमिका निभाई है वो करेगा।
अमिताभ सर ने कहा यार उत्तरप्रदेश गर्क में जा रहा है न तुम्हे रोक सकता हूँ और न ही इनको, बीच का रास्ता निकालो - इस पर मैंने साफ़ कह दिया सर से कि सुप्रीम कोर्ट के बाद अब कोई रास्ता ही नहीं बचेगा और ये ही असली सपा बीजेपी की चाल है और सीधा बताया कि इनके नेतृत्व करने वालो के मिले की भी बू आती है जो आज एनसीटीई के पत्र को जो कि इनके साथियों के लिए "death warrant" है उसे छूट का मसौदा बता रहे हैं तो बताइये धोका असली कहाँ से हो रहा है ?
अमिताभ सर को साफ़ किया कि सर वोट बैंक की राजनीति के अलावा एक दिक्कत और है जो सत्ताओं को रिझाती है - एसएम राजनीति से शिक्षक बनना चाहते हैं और हम योग्यता के बल पर ।
खैर 2016 , 2017 अब यूपी के लिए खतरनाक होने जा रहा है ऐसा हम देखा जा रहा है ।
आभार कल की डिबेट के लिए अग्निहोत्री सर का ।
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC