विजिलेंस ने की डायट प्राचार्य से पूछताछ

जागरण संवाददाता, आगरा: शिक्षा विभाग में हुई नियुक्तियों में गड़बड़ियों की शिकायत की विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी है। विजिलेंस ने डायट प्राचार्य से पूछताछ की। उनसे नियुक्ति संबंधी दस्तावेज भी मांगें।
बेसिक शिक्षा विभाग में हुई नियुक्तियों में विजिलेंस का शिकंजा कसता जा रहा है। विजिलेंस ने अब डायट प्राचार्य बीना सत्या से पूछताछ की है। विजिलेंस ने उनसे अनुदेशक भर्ती और शिक्षक भर्ती के बारे में जानकारी ली। उनसे संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए भी कहा, लेकिन डायट प्राचार्या ने नियुक्ति संबंधी कोई भी दस्तावेज अपने पास होने से मना कर दिया। उन्होंने बीएसए के पास ही सारे दस्तावेज होने की बात विजिलेंस से कही है। डायट प्राचार्य से पूछताछ के बाद विजिलेंस अब चयन समिति में शामिल अन्य सदस्यों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। दरअसल विजिलेंस को अभी तक नियुक्ति संबंधी कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में बीएसए को भी तलब किया जा सकता है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines