जागरण संवाददाता, एटा : दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षक और
शिक्षिकाओं की स्कूलों में जल्द ही तैनाती हो जाएगी। तैनाती को लेकर इंतजार
कर रहे शिक्षकों ने बुधवार को संकुल भवन पहुंचकर विकल्प पत्र भरे। विकल्प
के तौर पर उनसे तीन स्कूलों के नाम मांगे गए थे।
इसके अलावा 17 महिला और दिव्यांग शिक्षकों ने भी प्राथमिकता के आधार पर स्कूल चयनित कर अपने लिए सुरक्षित कराया।
बीएसए एसएस यादव ने बताया कि जल्द ही शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। विभाग द्वारा पूरा प्रयास किया गया है कि जिले में कोई भी विद्यालय बंद न रहे और जहां से शिक्षक स्थानांतरित हुए हैं, वह कमी भी पूरी हो जाए।
फोन पर ही पूछते रहे दूरियां
जिन स्कूलों में दूसरे जिलों से आए शिक्षकों को नियुक्ति दी जानी है उनकी सूची कार्यालय के बाहर चस्पा की गई थी। सूची को देखकर शिक्षक फोन पर ही दूसरे लोगों से यह पता करते नजर आए कि संबंधित स्कूल मुख्यालय या ब्लॉक क्षेत्र से कितनी दूर है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
इसके अलावा 17 महिला और दिव्यांग शिक्षकों ने भी प्राथमिकता के आधार पर स्कूल चयनित कर अपने लिए सुरक्षित कराया।
- मुलायम : - अखिलेश तुमने इन चार सालो में क्या किया.......
- डूबती नाव : UP election 2017 :: मुलायम ने अखिलेश से छीना प्रदेश अध्यक्ष पद तो अखिलेश ने छीने शिवपाल से मंत्रालय
- विभाग में है शिक्षकों की जबरदस्त सेटिंग , कागजों में ही नौकरी
- वोट लेने की जुगत में पलटुआ समाजवाद का नया पैतरा , वाह रे समाजवाद
- CM व मुलायम सिंह जी से वार्ता के समय के लिए प्रयासरत , 25 सितम्बर धरने पर सहमति : अरशद अली
- कल लखनऊ में संपन्न हुई मीटिंग , प्रत्येक सुनवाई के लिए टॉप 3 वकील हायर किये जायेंगे : विवेक द्विवेदी
बीएसए एसएस यादव ने बताया कि जल्द ही शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। विभाग द्वारा पूरा प्रयास किया गया है कि जिले में कोई भी विद्यालय बंद न रहे और जहां से शिक्षक स्थानांतरित हुए हैं, वह कमी भी पूरी हो जाए।
फोन पर ही पूछते रहे दूरियां
जिन स्कूलों में दूसरे जिलों से आए शिक्षकों को नियुक्ति दी जानी है उनकी सूची कार्यालय के बाहर चस्पा की गई थी। सूची को देखकर शिक्षक फोन पर ही दूसरे लोगों से यह पता करते नजर आए कि संबंधित स्कूल मुख्यालय या ब्लॉक क्षेत्र से कितनी दूर है।
- 12091 को अभी तक नियुक्ति नही मिली जिसका खामियाजा इन्हें 5 अक्टूबर को भुगतना पड़ सकता है
- 6 से परीक्षा पास करनी जरुरी
- अत्यंत आवश्यक बात : जो बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता व भ्रष्टाचार से जुड़ी है : Ganesh Dixit
- जल्द ही 5 October 2016 को होने वाली सुनवाई हेतु काम चालू होगा : हिमांशु राणा
- शिक्षामित्रों के हाईकोर्ट के फैसले का अँधेरा अब छंटने वाला है!
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines