Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दूसरे जिलों से आए शिक्षकों को जल्द तैनाती , विकल्प के तौर पर तीन स्कूलों के नाम मांगे गए

जागरण संवाददाता, एटा : दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षक और शिक्षिकाओं की स्कूलों में जल्द ही तैनाती हो जाएगी। तैनाती को लेकर इंतजार कर रहे शिक्षकों ने बुधवार को संकुल भवन पहुंचकर विकल्प पत्र भरे। विकल्प के तौर पर उनसे तीन स्कूलों के नाम मांगे गए थे।
इसके अलावा 17 महिला और दिव्यांग शिक्षकों ने भी प्राथमिकता के आधार पर स्कूल चयनित कर अपने लिए सुरक्षित कराया।
वैसे तो सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में ही दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों ने कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी। 143 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बुधवार को स्कूलों में तैनाती के लिए रिक्त पदों वाले विद्यालयों की सूची से अपने लिए उपयुक्त स्कूलों को चुना और विकल्प पत्र में अंकित किया। इस दौरान शिक्षक अपनी-अपनी सुविधा और समीप के विद्यालयों को पाने की जुगत में रहे।
बीएसए एसएस यादव ने बताया कि जल्द ही शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। विभाग द्वारा पूरा प्रयास किया गया है कि जिले में कोई भी विद्यालय बंद न रहे और जहां से शिक्षक स्थानांतरित हुए हैं, वह कमी भी पूरी हो जाए।
फोन पर ही पूछते रहे दूरियां

जिन स्कूलों में दूसरे जिलों से आए शिक्षकों को नियुक्ति दी जानी है उनकी सूची कार्यालय के बाहर चस्पा की गई थी। सूची को देखकर शिक्षक फोन पर ही दूसरे लोगों से यह पता करते नजर आए कि संबंधित स्कूल मुख्यालय या ब्लॉक क्षेत्र से कितनी दूर है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates