विद्यालयों में शिक्षक तैनाती को बैठानी होगी गणित

संतकबीर नगर: परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का अंतरजनपदीय स्थानांतरण का कार्य पूरा हो गया है। जिले के नौ ब्लाक से 200 शिक्षकों का तबादला हो गया है। इसके एवज में 126 शिक्षक मिले है। आने वाले शिक्षकों में अधिकारी प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं जूनियर के सहायक अध्यापक हैं।
विकल्प व रोस्टर के अनुसार पद के सापेक्ष तैनाती देने में गणित बैठाने में मशक्कत करनी पड़ेगी। चयन समिति के समक्ष फाइल तैयार हो गई है। अब बैठक में विद्यालयों में तैनाती की प्रक्रिया पूरी होगी।
जनपद में 1075 प्राथमिक व 443 प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती 235 शिक्षकों ने स्थानांतरण का आवेदन किया। इसमें दो सौ का तबादला गैर जनपद को हो गया। शनिवार को अंतिम दिन की प्रक्रिया में 144 के सापेक्ष 126 शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करा दी है। अब वर्तमान सूची से किसी के आने-जाने की संभावना नहीं है। इससे पूर्व 52 शिक्षकों का पदोन्नति करके सभी को जूनियर में सहायक अध्यापक बना दिया गया। ऐसे में कई विद्यालय जहां एकल है वहीं दर्जन भर से अधिक बंद हो गए हैं। अब रिक्त पदों की भरपाई बीएसए कार्यालय में हाजिरी लगा रहे आने वाले शिक्षकों से होनी है। आने वाले शिक्षकों में करीब 102 प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक है। बंद विद्यालय को खोलने व पद के सापेक्ष प्रधानाध्यापक यहां जूनियर में सहायक अध्यापक पद तैनाती देने में विभागीय गणित उलझी हुई है। एक तरफ प्रमोशन व डिमोशन का चक्कर है तो दूसरी तरफ बच्चों के सापेक्ष शिक्षकों का अभाव तो बंद व एकल विद्यालय की समस्या है।
-----------------------------
-नियमानुसार दी जाएगी तैनाती
गैर जनपद से आने वाले शिक्षकों की अभी जिला स्तर पर उपस्थिति कराई जा रही है। एक सौ छब्बीस शिक्षक आ गए हैं, चयन समिति की बैठक के बाद नियमानुसार महिला व दिव्यांग को विकल्प व शेष पुरुषों को रोस्टर के हिसाब से विद्यालय में तैनाती दी
जाएगी। स्थानांतरण वाले सभी को कार्य मुक्त कर दिया गया है। सप्ताह भीतर तक विद्यालयों में तैनाती की प्रक्रिया पूरी कर हो जाएगी।
- शिव कुमार ओझा

- प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines