बीटीसी उत्तीर्ण आवेदकों ने की 400 पदों की मांग

बीटीसी उत्तीर्ण आवेदकों ने जिले में 400 रिक्त पदों का ब्यौरा शासन को भेजने की बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग करते हुए एक पत्र सौंपा है। बीटीसी पास आवेदकों का कहना है कि जिले में करीब चार सौ बीटीसी व
टीईटी उत्तीर्ण आवेदक मौजूद हैं।
ऐसे में इतने रिक्त पद या उनसे ज्यादा का ब्यौरा शासन को भेजना ही न्यायसंगत होगा।
बीएसए को सौंपे पत्र में बीटीसी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं मोहित तिवारी, सुनील, ज्योति गोयल, अवनीश, निशांत, रेशमा, धीरज, दीपक चौधरी आदि ने कहा है कि प्रदेश भर में तीस हजार बीटीसी उत्तीर्ण छात्र छात्राएं मौजूद हैं,जिनकी नियुक्ति की मांग को लेकर लखनऊ में धरना भी दिया जा रहा है। इसी क्रम में हापुड़ में 400 बीटीसी पास छात्र छात्राएं हैं। इनकी नियुक्ति के लिए जिले में कम से कम चार सौ रिक्त पद होने चाहिए। उन्हें जानकारी मिली है कि जिले में चार सौ से ज्यादा रिक्त पद हैं, इसलिए उनकी मांग है कि शासन को शीघ्र सभी रिक्त पदों का सही सही ब्यौरा भेजा जाए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines