माध्यमिक विद्यालयों में अब बायोमेट्रीक मशीन से होगी स्टाफ की हाजिरी, 15 जुलाई तक सभी जिलों में कार्रवाई होगी पूर्ण

इलाहाबाद प्रमुख संवाददाता 15 जुलाई तक जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में बायोमेट्रीक मशीन लगा दी जाएगी। इस मशीन से हर रोज दिन में दो बार (सुबह और छुट्टी के बाद) शिक्षकों की हाजिरी ली जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों को मशीन लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं।कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत मीडिया से मुखातिब जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जुलाई से शिक्षक क्लास में बैठकर नहीं पूरी क्लास में टहल कर पढ़ाएंगे। उनके बैठने के लिए क्लास में कुर्सी नहीं रहेगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि शिक्षक टहलते हुए क्लास के सभी छात्रों तक पहुंच सकें। उन्होंने बताया कि जुलाई से स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही शिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी सह जिला विद्यालय निरीक्षकों (एडीआईओएस) को हर रोज कम से कम दो माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एडीआईओएस स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षण की गुणवत्ता की स्थिति को खास तौर से देखेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines