माध्यमिक शिक्षकों के तबादले आठ किमी दूर, विषयवार रिक्त पदों की सूचनाएं वेबसाइट पर हो रहीं अपलोड

इलाहाबाद : माध्यमिक कॉलेजों के शिक्षक जिला मुख्यालय और आसपास तबादले की आस छोड़ दें। उन्हें जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर के ही कॉलेजों में जाना होगा। राजकीय कॉलेजों के शिक्षकों को तबादले के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन करना है।
महकमा वेबसाइट पर डाटा फीडिंग करा रहा है, यह कार्य अंतिम चरण में हैं। अब किसी भी दिन तबादले के लिए आवेदन करने का आदेश जारी हो सकता है। बेसिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर इस बार राजकीय कॉलेजों के प्रवक्ता व एलटी ग्रेड शिक्षकों का भी तबादला होना है। हालांकि विभागीय अफसरों ने तबादला आदेश 20 मई के बाद जारी होने की उम्मीद जताई थी, ताकि गर्मी की छुट्टियों में प्रक्रिया पूरी की जा सके, लेकिन छुट्टियां खत्म होने को है, अब तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। विभागीय अफसरों के निर्देश पर शिक्षकों की डाटा फीडिंग का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इसमें प्रवक्ता व एलटी ग्रेड शिक्षकों का विषयवार रिक्त पद अपलोड किए जा रहे हैं। प्रदेश में एलटी ग्रेड के रिक्त पदों की संख्या करीब दस हजार से अधिक है, क्योंकि विभाग ने दिसंबर में 9342 शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया था, मार्च माह में तमाम शिक्षक सेवानिवृत्ति हुए हैं। शिक्षकों को रिक्त पद पर ही तबादले का आवेदन करना होगा। तबादले के इच्छुक शिक्षक जिला मुख्यालय और आसपास ही जाना चाहते हैं, इसमें उन्हें निराश होना पड़ेगा। विभाग ने इसके लिए तीन जोन बनाए हैं और पहले जोन यानी जिला मुख्यालय के आसपास के विद्यालयों में इस समय कोई पद खाली नहीं है। शिक्षकों को अपने जिले में जाने के लिए विद्यालय का मोह त्यागना होगा। उन्हें जोन दो और तीन में मौका मिल सकता है। शिक्षा निदेशालय में इन दिनों बड़ी संख्या में शिक्षक हर दिन पहुंच रहे हैं और तबादले के लिखित आवेदन कर रहे हैं। अफसरों ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन ही तबादले में मान्य होगा। उसका आदेश जारी होने का इंतजार करें।
राजकीय कॉलेज के शिक्षकों को ऑनलाइन करना होगा आवेदन
विषयवार रिक्त पदों की सूचनाएं वेबसाइट पर हो रहीं अपलोड

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines