यूपीटीईटी 2016 के प्रमाण पत्र जुलाई में मिलने की संभावना

जुलाई में मिलेंगे टीईटी प्रमाण पत्र: भोगांव: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने के बाद प्रमाण पत्र का इंतजार जल्द समाप्त होगा। अर्ह अभ्यर्थियों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के प्रमाण पत्र शासन ने जारी कर दिए हैं।
एक सप्ताह बाद इन्हें डायट से वितरित किया जाएगा। यूपी टीईटी 2016 की परीक्षा बीते वर्ष 19 दिसंबर को हुई थी। इसका परिणाम 17 मार्च को घोषित किया गया था। परिणाम के तीन माह बाद अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रणाम पत्र जारी कर दिए हैं। इनको मंडल स्तर की डायट पर भेजा गया है। यहां से जिलों को पत्र वाहक भेजकर इनको प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह प्रमाण पत्र आगरा डायट से मंगा लिए जाएंगे। इसके बाद इनका वितरण कर दिया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines