12460 शिक्षक भर्ती के आवेदकों ने शुरू किया बेमियादी धरना

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए नियमावली में आवश्यक संशोधन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय में बेमियादी धरना शुरू कर दिया।
बेरोजगारों की मांग है कि सरकार ग्रेडिंग समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए कैबिनेट की बैठक बुलाए। अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में आवश्यक संशोधन करते हुए भर्ती पूरी की जाए। इस भर्ती के लिए 15 दिसंबर 2016 को शासनादेश जारी हुआ था। लेकिन भाजपा सरकार ने मार्च 2017 में सभी भर्तियों पर रोक लगा दी थी। धरना देने वालों में शनी कुमार सिंह, अखिलानंद यादव, मृदुल पांडेय, राकेश विश्वकर्मा, अतुल द्विवेदी, कबीर चौधरी आदि शामिल थे। शासन ने भर्ती नहीं करने का लिया फैसला इलाहाबाद। सरकार ने 12460 शिक्षकों की भर्ती नहीं करने का फैसला लिया है। जबकि बीटीसी व टीईटी पास बेरोजगार भर्ती शुरू करवाने पर अड़े हुए हैं। अपर मुख्य सचिव बेसिक राज प्रताप सिंह की ओर से 11 अगस्त को जारी पत्र में फिलहाल भर्ती नहीं करने का निर्णय लिया गया है। पत्र के अनुसार भर्ती शुरू होने से पहले ग्रेडिंग समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। इस प्रकरण की सुनवाई हाईकोर्ट में 31 अगस्त को होनी है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines