Breaking Posts

Top Post Ad

डीएलएड 2017 के प्रवेश के लिए सबसे आसान भाषा में आपकी सारी समस्याओं का समाधान

डीएलएड 2017 के प्रवेश के लिए सबसे आसान भाषा में आपकी सारी समस्याओं का समाधान -
आज साइट खुलेगी उसमे आपको अपनी रैंक पता करनी है जैसे आपकी मेरिट के अनुसार आप अपनी 1 से

लेकर 40000 तक कि रैंक में आते हैं तो आपको आज शाम तक या 30 तारीख तक कालेज भरना है मतलब लॉक करना है ।
सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपने जिले के या किसी ओर जिले के ज्यादा से ज्यादा कालेज भर सकते हैं इस पर कोई भी रोक नहीं ।
अब अपना जैसे काफी सारे कालेज लॉक कर दिए फिर आपको विभाग से ही सीधे आपकी मेरिट यानी रैंक के अनुसार आपको कालेज 31 तारीख तक वही से दे दिया जाएगा ।
विभाग से आपको जो कालेज दिया जाएगा उसका आपको ऑनलाइन वेबसाइट से ही अलॉटमेंट लैटर निकलवाना पड़ेगा जिसका आपको दो हज़ार रुपये मात्र का भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा जैसे आपको कहीं प्राइवेट कालेज मिलता है तो उसका ड्राफ्ट जो पहले आपको 41000 जमा करना होता था उसमें से ये अलॉटमेंट लैटर का 2000 रुपये कम हो जाएगा यानी फिर आपको मात्र 39000 रुपये ही भरना होगा ।
अलॉटमेंट लैटर को लेके आप जो कालेज मिला है उसमें आप अपने सारे डॉक्युमनेट्स चेक कराकर प्रवेश ले सकते हैं ।
यदि कोई भी अभ्यर्थी जो 1 से लेके 40000 तक में शामिल नही हो पॉय किन्हीं कारणवश तो वो अगली रैंक में शामिल होगा ।
नोट-जो भी मित्र कह रहे हैं कि सिर्फ तीन लाख तक ही रैंक आएगी??
तो दोस्तों में आपको बता दूं ये पहला फेस है कॉउंसलिंग यानी प्रथम चरण जोकि हमे काफी पहले शासनादेश में दिख गया था ।
अभी बाद में तीन लाख से ऊपर रैंक तक के अभ्यर्थियों को भी लिया जाएगा यदि सीटें बचती है तो और अगर सीटें इतनी ही रैंक में सभी भर जाती है तो शायद उनको मौका नहीं मिल पाए ।
रैंक जाने के लिए आप http://updeled.gov.in/ पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भर कर जान सकते है बाकि साइट खुलने दीजिए सारे दिशानिर्देश साफ हो जाएंगे कि रैंक कैसे पता होगी कॉउंसलिंग कहाँ होगी और कॉलेज कैसे लॉक करना है ।
उम्मीद है आप सभी मेरी इस जानकारी से संतुष्ट होंगे ।
धन्यवाद
सचिन गौतम
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook