Breaking Posts

Top Post Ad

D.EL.ED ONLINE COUNSELING: डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) की 2 लाख 11 हजार सीटों का ऑनलाइन अलॉटमेंट शुरू, दो चरणों में हुए 7,19,429 आवेदन

डीएलएड में प्रवेश के लिए दो चरणों में 7,19,429 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहले 2016-17 सत्र के लिए 14 जून से पांच जुलाई तक आवेदन लिए गए थे जिसमें 5,70,617 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था।
लेकिन बाद में 2016-17 सत्र शून्य होने के बाद 2 से 14 अगस्त तक 2017-18 सत्र के लिए भी फार्म भरवाए गए। दूसरे चरण में कुल 1,48,812 अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से आवेदन किया है। इस प्रकार दोनों चरणों में कुल 7,19,429 अभ्यर्थियों ने डीएलएड 2017-18 सत्र में प्रवेश के लिए फार्म भरा है।• एनबीटी ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड प्रशिक्षण 2017-18 की करीब 2 लाख 11 हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन सीट एलॉटमेंट सोमवार दोपहर बाद शुरू हो गया। वेबसाइट पर अधिक दबाव के कारण समस्याएं आईं, जिसके चलते आवेदक पूरे दिन परेशान रहे। डीएलएल को पहली बार ऑनलाइन सीट एलॉट की जा रही है। इसके लिए एनआईसी ने वेबसाइट www.updeled.gov.in तैयार की है।

 वेबसाइट पर अपनी रैंक जानें (नो योर रैंक) पर अभ्यर्थियों की रैंक दी गई है। 28 से 30 अगस्त तक एक से 40 हजार रैंक तक वाले अभ्यर्थियों को सीट एलॉटमेंट का मौका दिया गया है। इनके संस्था आवंटन की सूचना 31 अगस्त को वेबसाइट पर मिलेगी। इसी प्रकार 40,001 से एक लाख तक की रैंक वाले और पूर्व के छूटे अभ्यर्थी एक से चार सितंबर तक संस्था आवंटन का विकल्प दे सकेंगे।

 इनके सस्था आवंटन की सूचना पांच सितंबर को जारी होगी। जबकि, 1,00,001 से 1,90,000 तक रैंक वाले और पूर्व के छूटे अभ्यर्थी 6 से 9 सितंबर तक विकल्प दे सकेंगे। इनके सीट आवंटन की सूचना वेबसाइट पर 11 सितंबर को अपलोड की जाएगी। 1,90,001 से 3,00,000 तक रैंक वाले और पूर्व के छूटे अभ्यर्थियों को 12 से 15 सितंबर तक विकल्प भरने का अवसर मिलेगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook