टीम देवीलाल..... दिनांक 28 /08/2017
लखनऊ
(ALL UP TET SM GROUP)
कल दिनांक 28/08/2017 को टीम से जुड़े विभिन्न जनपदों से लखनऊ आये सैकडो़ं सक्रिय साथियों ने देवीलाल जी के नेतृत्व में Reminder के तौर पर निदेशक बेसिक शिक्षा, अपर सचिव बेसिक शिक्षा, मा0 मुख्यमन्त्री जी को माँग पत्र दिया ।
साथियों शासन द्वारा हम TET उत्तीर्ण समायोजित शिक्षकों ( शिक्षा मित्रों) के समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है ।
आज के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सक्रिय साथी- सत्यव्रत पाण्डेय, राजेश शुक्ला, सत्येन्द्र यादव, मेवालाल मौर्य, विनोद कुमार राय, शिवेन्द्र कुमार राय, ( गोरखपुर) गौरीशंकर यादव ( जौनपुर) राघवेन्द्र सिंह ( बस्ती) कुशल यादव, धर्मेन्द्र गंगवार, प्रदीप, पवन कुमार, ( बरेली) हरपाल सिंह, नन्द किशोर ( पीलीभीत) सुरेन्द्र पाल सिंह कुशवाहा, केशव केशवनन्द सिंह ( जालौन) संतोष राजपूत, रामसहोदर राजपूत ( हमीरपुर) सुधांशु शाक्म ( बदायूं) गंगाबक्श सिंह ( उन्नाव) ,मोईन खान ( लखनऊ) अरविन्द वाजपेयी ( बाराबंकी) सुरेश निरंजन, राजेश ( ललितपुर) आदि सक्रिय साथी उपस्थित रहे ।
आपका साथी
टीम देवीलाल और समस्त सक्रिय साथी ।
नोट--- माँग पत्र का प्रारूप निम्नवत है---
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
लखनऊ
(ALL UP TET SM GROUP)
कल दिनांक 28/08/2017 को टीम से जुड़े विभिन्न जनपदों से लखनऊ आये सैकडो़ं सक्रिय साथियों ने देवीलाल जी के नेतृत्व में Reminder के तौर पर निदेशक बेसिक शिक्षा, अपर सचिव बेसिक शिक्षा, मा0 मुख्यमन्त्री जी को माँग पत्र दिया ।
साथियों शासन द्वारा हम TET उत्तीर्ण समायोजित शिक्षकों ( शिक्षा मित्रों) के समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है ।
आज के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सक्रिय साथी- सत्यव्रत पाण्डेय, राजेश शुक्ला, सत्येन्द्र यादव, मेवालाल मौर्य, विनोद कुमार राय, शिवेन्द्र कुमार राय, ( गोरखपुर) गौरीशंकर यादव ( जौनपुर) राघवेन्द्र सिंह ( बस्ती) कुशल यादव, धर्मेन्द्र गंगवार, प्रदीप, पवन कुमार, ( बरेली) हरपाल सिंह, नन्द किशोर ( पीलीभीत) सुरेन्द्र पाल सिंह कुशवाहा, केशव केशवनन्द सिंह ( जालौन) संतोष राजपूत, रामसहोदर राजपूत ( हमीरपुर) सुधांशु शाक्म ( बदायूं) गंगाबक्श सिंह ( उन्नाव) ,मोईन खान ( लखनऊ) अरविन्द वाजपेयी ( बाराबंकी) सुरेश निरंजन, राजेश ( ललितपुर) आदि सक्रिय साथी उपस्थित रहे ।
आपका साथी
टीम देवीलाल और समस्त सक्रिय साथी ।
नोट--- माँग पत्र का प्रारूप निम्नवत है---
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines