Breaking Posts

Top Post Ad

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया जीवनदान एवं ब्रह्मास्त्र 25 अंको का भारांक

🙏सभी शिक्षामित्र संगठनों के नेताओ से व आम शिक्षामित्रों से अपील🙏
✅ सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया जीवनदान एवं ब्रह्मास्त्र 25 अंको का भारांक
जो हमें सहायक अध्यापक बना सकता है 25 अंको का भारांक एक ऐसा हथियार है जिससे हम खुली भर्ती रूपी युद्ध में सभी विरोधियों को हरा  सकते हैं और जीत हासिल कर सकते हैं 25 अंको का भारांक एक ऐसी तोप है जिससे विरोधी घबराए हुए हैं उनमें खलबली मची हुई है उनकी घबराहट आपने उनके लखनऊ धरने के रूप में और उनकी पोस्टों में देख ली है
🙏 शिक्षामित्र नेताओं से अपील है की आप हमें किसी भी पद्धति की तर्ज पर मानदेय दिलाओ वह सब तो ठीक है परंतु 25 अंक का वेटेज हाथ से मत जाने दो
क्योंकि सहायक अध्यापक के पद पर मिलने वाली सुविधाएं( वेतन व वेतन वृद्धि ,भत्ते ,पदोन्नति व भविष्य में मिलने वाली सुविधाएं जैसे चिकित्सा  , पेंशन आदि आदि) केवल और केवल 25 अंक का वेटेज ही दिला सकता है सभी शिक्षामित्र संगठनों एवं आम शिक्षामित्रों से अपील है इसे सुरक्षित जरूर कराएं
✅ रही बात TET की यह इतनी बड़ी परीक्षा नहीं है 2 साल के पहले ही यह परीक्षा आसानी से पास की जा सकती है जिसने भी मन से इसे दिया वह पास जरूर हुआ है
सुप्रीम कोर्ट की अंतिम लाइन हमारे लिए जीवनदान है
✅ अब बात है न्याय की पूर्व का सहायक अध्यापक पद बचाने के लिए न्याय का रास्ता अभी बंद नहीं हुआ है सुप्रीम कोर्ट की 2 जजो की पीठ से लेकर 7 जजो की संविधान पीठ तक रास्ता खुला हुआ है
जब कुछ चंद लोगों का मामला सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ तक जा सकता है तो 172000 समायोजित व असमायोजित (दुनिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली संगठन) का मामला संविधान पीठ तक क्यों नहीं जा सकता हमें इतनी आसानी से हार नहीं मान लेनी चाहिए

जहीर अहमद समायोजित शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय कमालपुर विकास क्षेत्र मुजफ्फराबाद जिला सहारनपुर

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook