Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET : एक सितम्बर से हर जिले में शिक्षामित्रों की मदद के लिए एक घण्टे की निशुल्क कोचिंग

लखनऊ प्रमुख संवाददाता शिक्षामित्रों की मदद के लिए राज्य सरकार इस वर्ष अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तैयारी के लिए कोचिंग भी कराएगी। ये कोचिंग हर जिले में एक सितम्बर से शुरू होगी। एक घण्टे की कक्षाओं में कोई भी टीईटी का अभ्यर्थी निशुल्क कोचिंग कर सकेगा।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। ये कक्षाएं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में चलेंगी। रोजाना एक घंटे की कक्षाओं में डायट के शिक्षक ही पढ़ाएंगे। इसे बीटीसी या बीएड प्राप्त कोई भी अभ्यर्थी कर सकेगा। इसके लिए ज्यादातर डायटों में शिक्षकों की टीम चुन ली गई है। यदि कोचिंग में अभ्यर्थी बढ़ेंगे तो दो कक्षाएं भी ली जा सकती हैं। दरअसल बीते दिनों एक बैठक में शिक्षा मित्रों ने सरकार के सामने समस्या रखी थी कि वे बहुत दिनों से पढ़ाई से दूर हैं इसलिए उन्हें टीईटी पास करने में दिक्कत होगी। यही कारण है कि वे टीईटी से छूट की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने टीईटी से छूट की बजाय कोचिंग का फैसला किया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts