Breaking Posts

Top Post Ad

परिषदीय स्कूलों के बच्चे कागज पर उतारेंगे ‘मेरे सपनों का स्वच्छ भारत’

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सितंबर माह में स्वच्छता पखवारा मनाया जाना है। इसी बीच शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यालयों में छात्र-छात्रओं की पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
इसके तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को गांधी जयंती के मौके पर पुरस्कृत किया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशक डा. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी बीएसए को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। 1शिक्षा निदेशक ने बीएसए को भेजे पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि छात्र-छात्रओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जाए। इसीलिए पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें कक्षा एक से लेकर पांच तक के छात्र-छात्रएं प्रतिभाग करेंगे और ‘मेरे सपनों के स्वच्छ भारत’ पर पेंटिंग बनाएंगे। वहीं, निबंध प्रतियोगिता दो वर्गो में होगी कक्षा छह से आठ और नौ से बारह तक के छात्र-छात्रएं उसमें प्रतिभाग करेंगे। वह ‘मैं स्वच्छ भारत के लिए क्या करूंगा/करूंगी’ विषय पर 250 शब्दों में निबंध लिखेंगे। निबंध की भाषा का माध्यम विद्यालय अपने स्तर से तय कर सकते हैं। इनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को गांधी जयंती के मौके पर पुरस्कृत किया जाएगा। यह प्रतियोगिताएं तीन स्तर पांच को विद्यालय स्तर, 11 को जिला स्तर व 18 सितंबर को राज्य स्तर पर होंगी। अंतिम रूप से चयनित प्रतिभागियों की सूचना 20 सितंबर तक भारत सरकार को उपलब्ध कराई जानी है। इसलिए 19 सितंबर तक शिक्षा निदेशक बेसिक को ई-मेल से चयनित प्रतिभागियों की सूचना हर हाल में देनी है।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook