शिक्षामित्र और सीएम की वार्ता का विस्तृत सार: दीक्षित जी की पोस्ट से

साथियों काल माननीय मुख्यमंत्री जी से सभी संगठनों का एक सम्मिलित प्रतिनिधि मंडल मिला ।इस वार्ता में माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ अपर मुख्य सचिव श्रीमान राज प्रताप' सिंह ,श्री अवनीश अवस्थी तथा मुख्य
मंत्री जी का स्टाप ने भी भाग लिया शिक्षा मित्रों के सभी प्रतिधियो ने पूरी तन्मयता के साथ अपना पक्ष रखा वही दूसरी तरफ से माननिय मुख्यमंत्री जी नर बार बार शिक्षा मित्रो का हितैसी होने का दावा किया साथ है शिक्षा मित्रों को विपक्षी पार्टियों के राजनीति का शिकार होने की आशंका व्यक्त किया।माननीय मुख्यमंत्री जी तथा उनके सचिव ने25 अंक वेटज टेट में 5% छूट देने ,आयू सीमा 60 वर्ष करने तथा जिले में दो स्थानों पर कोचिंग सेंटर खोलने की बात की।कोचिंग सेंटर पर सचिव महोदय 1 सितम्बर से 40 दिन की कोचिंग देना चाहते थे परन्तु मुख्यमंत्री जी ने 7-7दिन सभी को कोचिग उपलब्ध कराने की बात की ।उन्होंने कहा की आप लोगो के द्वारा कोर्ट का सहारा लिया जा रहा है।उसमें सरकार आप के साथ रहेगी।यदि आप के पक्ष में निर्णय आएगा तुरन्त लागू किया जाएगा ।इसके साथ 10000 की बात की ।सभी प्रतिनिधियों ने जोर दार ढंग से सरकार के तरफ से उठाये गए कदमो को ना काफी बताया।माननीय मुख्यमंत्री जी को गोरखपुर ,वनारस तथा उनके घोषणा पत्र को याद दिलाया गया।साथ ही 17 वर्षो से भविष्य चौपट होने की बात भी बताई गई।प्रतिनिधि मंडल ने आश्रम पद्धति के कांट्रेक्ट टीचर की तरह वेतन में की बात की जिसके पक्ष में कई तर्क रखे वही सरकार अपना पक्ष रखती रही।क्लाज 4 में संविदा कर्मी को भी रखने पर अपने पक्ष को रखते हुए अपना अधिकार बताया गया।अंततः माननिय मुख्यमंत्री जी ने सभी से कहा पहले आप लोग एक निश्चित मांग बनाइये।उस पर सचिव स्तर पर बनी कमेटी द्वारा विचार करके नियमो में परीक्षण करेंगे।सरकार हर संभव आप के मा गो पर प्रयास करेगी।संगठन की तरफ से निम्न चार मांगे रखी गई।
1-आश्रम पद्धति के संविदा शिक्षकों शिक्षको की तरह वेतन मान
2- ncte गाइड लाइन के क्लाज 4 में संविदा शिक्षक /शिक्षा मित्रों को रख कर टेट छूट दो
3-tet उत्तीर्णक में 15% छूट देना।
4- सरकार रिव्यू में जाय।
सरकार ने सभी विन्दुओं पर विचार का वादा किया है।
ज्ञातव्य है सचिव स्तर की वार्ता में भी इन विन्दुओं पर वार्ता हो चुकी थी जिसमे क्लाज 4 और टेट उत्तीर्णक में छूट हेतु प्रस्ताव के लिये सरकार तैयार थी ।आश्रम पद्धति पर सचिव महोदय माननीय मुख्यमंत्री जी के आश्वासन के बाद विचार की बात कर रहे थे ।कल माननीय मुख्यमंत्री जी की सहमति मिल गयी। वार्ता का क्रम जारी रहेगा ।पूर्ण उम्मीद है कि मांगे पूरी होंगी।सभी साथियों को पठान सुचारू रूप से चलने के साथ ही अपने हितों की ओर सतक रहना होगा।किसी भी राज नैतिक दल से निकटता का हमे परिचय नही देना है।सरकार को भ्रम है कि शिक्षा मित्र किसी दूसरे दल से संपर्क रखते है उनका भ्रम अपने व्यवहार से तोड़ते रहना है।सभी विकल्प खुले है।हम लोग कोर्ट पर पूरा ध्यान केंद्रित करते हुए वार्ता को भी देखेंगे ।हमे पूर्ण विश्वास है कि 17000 परिवारों का जीविका वचेगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines