Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

52 शिक्षक-शिक्षामित्रों का वेतन रोकने के निर्देश

सिद्धार्थनगर। संयुक्त शिक्षा निदेशक व सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की समय पर हाजिरी व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्कूलों की सघन जांच कराई गई। इसमें 52 शिक्षक व शिक्षामित्रों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीएसए ने वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। बीएसए मनीराम सिंह द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक की टीम गठित करके विकास क्षेत्र बांसी, मिठवल, खुनियांव व खेसरहा के 112 विद्यालयों की जांच कराई गई और स्कूलों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया।

 निरीक्षण में बांसी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भंवारी में सहायक अध्यापिका आम्रपाली बागला, बकुआंव में शिवम गुप्ता, मंझरिया में शिव गुलाम, छाया देवी, अपर्णा देवी व अनुभा देवी, भैंसा में शिव कुमार, सेमरा मुस्तहकम में जुगल किशोर, डढ़वा ढढदी में निशा व महुआ कला में अनीता कुमारी अनुपस्थित पाई गईं। खेसरहा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पर्रोई में अनिल कुमार, चौरई ताल में राहुल देव बर्मन, ठडवरिया में मोती लाल व राजेश अनुपस्थित पाए गए। खुनियांव विकास क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय अमरपुरवा में शिक्षामित्र भृगुनाथ व राजर्षि और जोकईला में धर्मेंद्र कुमार सिंह विद्यालय में उपस्थित नहीं थे। एक दिन अनुपस्थित मिलने पर उसी दिन का वेतन व मानदेय बाधित किया गया है। जबकि एक से अधिक दिन की गैरहाजिरी पर अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध करते हुए संबंधित शिक्षक व शिक्षामित्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जांच टीम में बीईओ चंद्र भूषण पांडे व्यासदेव गोपाल मिश्र अभिमन्यु शिवकुमार ज्ञानचंद मिश्र, रीता गुप्ता, सीमा पांडेय, पंकज मौर्य विजय आनंद, जिला समन्वयक नागेंद्र प्रताप सिंह, रितेश श्रीवास्तव धर्म प्रकाश श्रीवास्तव व सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे। बीएसए ने बताया कि शासन की मंशानुरूप परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने और अध्यापकों की समय से उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षणों का दौर चलता रहेगा, अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक शिक्षकों को प्रोत्साहित करने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। जबकि लापरवाह शिक्षकों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts