Random Posts

बीटीसी प्रशिक्षुओं ने टीईटी के कई उत्तरों पर की आपत्ति

अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद। बीटीसी प्रशिक्षुओं ने उत्तर प्रदेश प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तरमाला में कई प्रश्नों के उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराई है।
उन्होंने उत्तर को गलत बताते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं।
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बाल मनोविज्ञान तथा हिन्दी में दो-दो प्रश्न, संस्कृत में चार प्रश्न, पर्यावरण में तीन प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराई है। अभ्यर्थियों के मुताबिक बाल मनोविज्ञान में समस्या समाधान टीईटी में सही उत्तर माना गया है जबकि वर्ल्ड वाइड फंड टीईटी 2011 में सही उत्तर माना गया है। प्रकाश संश्लेषण वाले प्रश्न में यूवी-ए, वीवी-बी छत्तीसगढ़ 2012 पीसीएस में सही उत्तर माना गया है, जिसमें दो विकल्प सही हैं। हिन्दी में मुहावरा में दोनो विकल्प सही हैं।
बीटीसी प्रशिक्षुओं के मुताबिक हिन्दी बोली वाले प्रश्नों में सही विकल्प उपलब्ध नहीं है। संस्कृत के प्रश्न में पिता शब्द के विकल्प में दो उत्तर सही हैं। समास वाले प्रश्नों में सही विकल्प द्धिगु है, जो उपलब्ध नहीं है। चतुविंशतम वाले प्रश्न में महाभारत सही विकल्प है। बीटीसी प्रशिक्षुओं का कहना है उनके पास इसके साक्ष्य उपलब्ध हैं। जिन प्रश्नों के उत्तर दो हैं या गलत हैं, उसमें समान अंक दिए जाएं अन्यथा न्यायालय की शरण ली जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week