Breaking Posts

Top Post Ad

विशेष - TET-2016 की वैधता BTC-2014 बैच के लिये पूर्णतया मान्य: पढें

🙏 *जय महाकाल*🙏
☄ *विशेष - TET-2016 की बैधता BTC-2014 बैच के लिये|*☄
⚡ *टी0ई0टी0-2016 का प्रमाण पत्र 2014 बैच के लिये पूर्णतः  मान्य है इस सम्बन्ध में प्रमुख तथ्य निम्न हैं| और साथ में साक्ष्यों का पी0डी0एफ0 भी संलग्न है, पूरा पोस्ट ध्यान से पढ़ें|*⚡


👉🏻 *1- हमारे बैच 2014 का प्रशिक्षण का प्रथम वर्ष 22 सितम्बर 2015 को शुरू होकर 21 सितम्बर 2016 को पूर्ण हो गया था| और टेट का फार्म 5 अक्टूबर 2016 को आया था| उस समय SCERT व NCTE की गाइडलाइन के हिसाब से हमारा एक वर्ष पूर्ण हो गया था और हम प्रशिक्षण के अन्तिम वर्ष में अध्ययन-रत थे|*

👉🏻 *2- कुछ जादा बुद्धिजीवी लोग ये बताते फिर रहे हैं कि आपको द्वितीय सेमेस्टर पास होना जरूरी था, तो उनको बताना चाहूँगा कि ऐसा नियम कहीं लिखित में हो तो मुझसे साक्ष्य सहित बात करें खुद कोई नियम न बनाऐं|*

👉🏻 *3- NCTE की गाइडलाइन मैं संलघ्न कर रहा हूँ जिसमें साफ साफ लिखा है कि छः माह पूर्ण हो जाने पर आप स्वतः अगले सेमेस्टर में चले जाते हैं|*

👉🏻 *4- कुछ साथी टेट की आर्हता में लिखी लाइन कि _"आप अन्तिम वर्ष में हों"_ को अन्तिम सेमेस्टर समझते है तो उनको बता दूँ कि B.El.Ed. जैसे कोर्स भी हैं जो 4 वर्ष के होते हैं ये लाइन उनके ऊपर भी लागू होती है, और जिनको वर्ष तथा सेमेस्टर का फर्क नहीं पता उनको कोई नहीं समझा सकता|*

👉🏻 *5- कुछ बुद्धिजीवी साथी कहते है कि आप टेट परीक्षा के समय द्वितीय सेमेस्टर का एक्जाम नहीं दे पाये थे तो उनको बता दूँ कि हमारा द्वितीय सेमेस्टर एक्जाम 24 अक्टूबर को हो गया था जबकि टेट 2016 की परीक्षा 19 दिसम्बर को हुई| फिर कहते हैं कि आपका रिजल्ट पहले आना चाहिये था तो उनको बताना चाहता हूँ कि द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट भी हमनें 16 मार्च को निकलवा दिया था जबकि टेट 2016 का रिजल्ट 17 मार्च को आया तो हम उस हिसाब से भी बैध हैं|*

👉🏻 *6- इस सम्बन्ध में हाईकोर्ट का आर्डर आया है जिसमें NCTE नें भी हलफनामें में कहा है कि आप द्वितीय वर्ष या अन्तिम वर्ष में हों, सेमेस्टर की बात कहीं नही कही गयी है|*

👉🏻 *7- 2014 बैच की RTI का जवाब भी संलग्न है आप स्वयं पढ़ लें|*

👉🏻 *8- 2013 बैच की भी RTI का जवाब भी संलग्न है जिसमें भी यही लिखा है कि आप अन्तिम वर्ष में पढ़ रहे हों|*

👉🏻 *9- इस सम्बन्ध में मैने तत्कालिक सचिव श्रीमती नीना श्रीवास्तव, नवल किशोर जी और डॉ0 सुत्ता सिंह ,SCERT में निदेशक-ट्रेनिंग से बात की तो वो भी पूर्ण रूप से बैलिड बता रहे हैं|*

⚡ *कोई भी अधिकारी लिखित में कभी कुछ नहीं देता फिर भी हमारे पास दो चीजें लिखित हैं|-*

👉🏻 *A) 2014 बैच की RTI का जवाब|*
👉🏻 *B) अभी एक माह पूर्व शिवशक्ति भाई नें IGRS पोर्टल पर शिकायत कर जवाब माँगा तो उसके भी जवाब में बैध माना गया है| पी0डी0एफ0 में स्कीनशाट संलग्न है|*

*आशा है कि अब आप सब संतुष्ट होंगे और 2014 बैच का कोई साथी अब ऐसी भ्रामक चीजें फैलाएगा कि टेट 2016 अमान्य है को वह स्वयं अपनें पैरों पर कुल्हाड़ी मारेंगे|*

*धन्यवाद|*

*👉🏻विचारक-*

   *आपका भाई-*

    *अभिषेक त्रिपाठी*
   *बी0टी0सी0 2014*
*संयुक्त मोर्चा संघ उ0प्र0*

*✍🏻प्रेषक-*
        *राज कुँवर दुबे*
*जिलाध्यक्ष-सुलतानपुर/अमेठी*

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook