बंद मिले तीन विद्यालय, चार शिक्षक निलम्बित

एनबीटी, बाराबंकी : बीएसए पीएन सिंह ने बुधवार को विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुबह साढ़े नौ बजे तक तीन विद्यालय बंद पाए गए। एक भी शिक्षक ड्यूटी पर नहीं पहुंच था और बच्चे बाहर खेल रहे थे।
इस पर बीएसए ने चार शिक्षकों को निलम्बित करने के साथ ही चार शिक्षामित्रों को नोटिस जारी की गई है।
बीएसए के अनुसार देवा ब्लॉक के प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल उखड़ी का सुबह नौ बजकर बीस मिनट तक ताला तक नहीं खुला था। बाहर खेल रहे बच्चों ने बताया कि खुद ही प्रार्थना करते हैं। शिक्षक के आने पर स्कूल खुलता है। इस पर प्राथमिक विद्यालय उखड़ी की सहायक अध्यापिका आकांक्षा चौधरी तथा जूनियर हाईस्कूल की शिक्षिका शांति पांडेय, रेखा दिनकर, माधुरी मिश्र को निलंबित करने तथा शिक्षामित्र कल्पना देवी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर पहुंचने पर भी ताला लटका मिला। इस पर शिक्षामित्र सुनीता देवी व कंचन मिश्र का एक दिन का वेतन काटने के साथ नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया। उधर, निंदूरा के प्राथमिक विद्यालय समरदा में तैनात शिक्षक विवेक श्रीवास्तव व पोखन्नी की शिक्षामित्र आनंद प्रताप का वेतन काटने के भी आदेश दिए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines